भारत Mi Band 4 लॉन्च कर दिया है
Xiaomi ने आज भारत में Mi Band 4 लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का पहला फिटनेस बैंड है जिसे कलर ओलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है। जानें इस फिटनेस बैंड की कीमत और फीचर्स।
ये कंपनी के फिटनेस बैंड Mi Band सीरीज का चौथा फिटनेस ट्रैकर होगा। इससे पहले Mi Band, Mi Band 2 और Mi Band 3 को भारत में काफी पसंद किया गया है। ये फिटनेट बैंड कंपनी के पिछले बैंड के मुकाबले काफी अपडेटेड है। इस फिटनेस बैंड को कई सारे कलर स्ट्रेप के साथ लॉन्च किया है।
Xiaomi Mi Band 4 : फीचर
Xiaomi का Band 4 में 0.95-इंच की कलर AMOLED 2.5D डिस्प्ले दी है जिसका रेज्यूलेशन 120×240 पिक्सल है। यह फिटनेस बैंड 2.5D ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। इसके साथ ही ये फिटनेस बैंड टच भी सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें माइक भी दिया गया जो कि वॉइस कमांड को सपोर्ट करता है।
इसके अलावा इसमें एक्टिविटी ट्रैकर जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ये बैंड साइक्लिंग, स्वीमिंग, एक्सरसाइज, रनिंग और वॉकिंग जैसे फिजिकल मूवमेंट को भी मॉनीटर करता है। कंपनी ने दावा किया है कि उसका लेटेस्ट फिटनेस बैंड 5 ATM रेटिंग के साथ आता है और यह बैंड स्विमिंग स्ट्रोक्स, फ्रीस्टाइल, मिक्सड स्टाइल, ब्रीकस्ट्रोक और बॉटरफ्लाई जैसी स्वीमिंग एक्टिविटी को पहचान लेता है।
इसके साथ इस फिटनेस बैंड की डिस्प्ले में फाइड स्मार्टफोन और म्यूजिक ट्रैक चेंज को वन टैप फीचर दिया है। यह 50 मीटर की गहराई तक पानी प्रतिरोधी है और 24×7 हृदय गति की निगरानी और नींद की ट्रैकिंग जैसी सुविधाएँ प्रदान करता है।
भारत में मी बैंड 4 का क्या दाम होगा (Mi Band 4 price in India)
चीन में Mi Band 4 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट को CNY 169 (लगभग 1,700) की कीमत में लॉन्च किया गया है, जबकि इसके NFC वेरिएंट को CNY 229 (लगभग Rs 2,300) की कीमत में लॉन्च किया गया है। Mi Band 4 को भारत में Rs 2,000 की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।