उद्धव ठाकरे का जीवन परिचय हिंदि मे – Uddhav Thackeray Biography in Hindi

इस लेख में, हम आपको भारतीय राजनेता उद्धव ठाकरे की उम्र, विकी और जीवनी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। इसके अलावा, आप लेख के अंत तक Uddhav Thackeray  के परिवार की तस्वीरें देख सकते हैं। तो, आइए हम उनके व्यक्तिगत,  व्यावसायिक और राजनीतिक जीवन पर एक नज़र डालें।

जन्म और परिवार – Birth and Family

उद्धव ठाकरे का जन्म 27 जुलाई 1960 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। इनके पिताजी का नाम बाल केशव ठाकरे और माता का नाम मीणा ठाकरे है। उनके पिता शिवसेना के संस्थापक है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बाल मोहन विद्या मंदिर स्कूल, दादर, मुंबई से की और कॉलेज की पढ़ाई सर जमशेदजी जीजीभाय स्कूल ऑफ आर्ट, मुंबई विश्वविद्यालय से की।

https://www.instagram.com/p/B5asVwJHfDo/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

उद्धव ठाकरे का करियर – Uddhav Thackeray Career

Uddhav Thackeray एक भारतीय हिन्दू राष्ट्रवादी दल शिवसेना के नेता हैं। Uddhav सुरु-सुरु मे पार्टी की चुनाव संबंधी गतिविधियों में भाग लेते थे। वे शिवसेना के एक मराठी दैनिक अखबार ‘सामना’ का कामकाज संभालते थे। बालासाहब ठाकरे ने वर्ष 2004 मे Uddhav Thackeray को पार्टी का अध्यक्ष बना दिया गया। तब से वह शिवसेना को नियंत्रित कर रहे हैं। उन्हे फ़ोटोग्राफ़ी का शौक है। वो एक फ़ोटोग्राफ़र बनना चाहते थे।

Uddhav Thackeray ने 28 नवंबर 2019 को महाराष्ट्र के 19 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

See also  जवाहरलाल नेहरू का जीवन परिचय हिंदि मे - Jawaharlal Nehru Biography in Hindi

उद्धव ठाकरे का संक्षिप्त जीवनी – Uddhav Thackeray Biography

नामउद्धव ठाकरे
पुरानामउद्धव बाल ठाकरे
जन्म27 जुलाई 1960
जन्म स्थलमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
राशिसिंह (Leo)
पिताजी (Father)बाल केशव ठाकरे
माताजी (Mother)मीणा ठाकरे
बहन ( Sister ) नहीं है
भाई ( Brother )बिंदुमाधव ठाकरे, जयदेव ठाकरे
विवाहविवाहित
पत्नी (Wife)रश्मि ठाकरे
बेटा (Son)आदित्य ठाकरे, तेजस ठाकरे
बेटी (Daughter)ज्ञात नहीं
निवास स्थानमातोश्री, बांद्रा, मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
स्कूलबाल मोहन विद्या मंदिर स्कूल, दादर, मुंबई
कॉलेजसर जमशेदजी जीजीभाय स्कूल ऑफ आर्ट, मुंबई विश्वविद्यालय
शिक्षा योग्यता
पेशाभारतीय राजनेता
राजनीतिक दलशिवसेना
कुल संपति40 करोड़ रुपये (2016 के अनुसार)

उद्धव ठाकरे भौतिक अवस्था ( Uddhav Thackeray physical state )

लम्बाई : Height (लगभग) सेंटीमीटर में – 177 cm
मीटर में – 1.77
इंच में – 5’10”
वजन : Weight (लगभग)किलोग्राम में – 70 kg
पाउंड में – 154 lbs
शारीरिक माप (लगभग)26 , 32 , 12 इंच
आँखों का रंगगहरा भूरा
बालों का रंगकाला

Uddhav Thackeray On Social Media

Social Media Social Media Id Social Media Followers
WikipediaUddhav Thackeray
Instagramuddhavthackeray62 k followers
FacebookUddhavjiThackeray153,961 followers
Twitter@uddhavthackeray250 k followers

यह भी पढ़ें :- नाथुराम गोडसे के बारे में यहा पढ़े

Source :- Wikipedia, My neta

See also  सुनीता केजरीवाल का जीवन परिचय हिंदि मे - Sunita Kejriwal Biography in Hindi

Leave a Comment