रोहन शाह का जीवन परिचय हिंदि मे – Rohan Shah Biography in Hindi

इस लेख में, हम आपको एक भारतीय अभिनेता रोहन शाह की उम्र, विकी और जीवनी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। इसके अलावा, आप लेख के अंत तक Rohan Shah के परिवार की तस्वीरें देख सकते हैं। तो, आइए हम उनके व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन पर एक नज़र डालें।

जन्म और परिवार (Rohan Shah Birth and Family)

रोहन शाह का जन्म 29 दिसंबर 1994 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। उनके पिता का नाम मिलन शाह है, उनकी माँ का नाम स्मिता शाह है। एक बहन हैं, जिसका नाम जूही शाह है। रोहन ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से बीकॉम(B.Com) किया है।

रोहन शाह का करियर – Rohan Shah Career

Rohan Shah एक भारतीय अभिनेता और मॉडल हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी विज्ञापनों में एक मॉडल के रूप में की। वर्ष 2008 में उन्होंने बूगी वूगी नाम के शो में प्रतियोगी के रूप में हिस्सा लिया। उन्होंने बूगी वूगी शो में दो बार हिस्सा लिया और एक बार विजेता भी बने। वर्ष 2009 में उन्होंने फ़िल्म आओ विश करें (Aao wish Karein) फ़िल्म में काम किया। इसके बाद वह बहुत सारे फ़िल्म और सीरियल में नज़र आए जैसे Krrish 3 में वह विवेक ओबेराय का बचपन का किरदार निभाए थे।

See also  तापसी पन्नू का जीवन परिचय हिंदि मे - Taapsee Pannu Biography in Hindi

हॉल ही में उनकी नई फ़िल्म हैक्ड (Hacked) रिलीज़ होने वाली है जिसमे वह विलेन के रूप में नज़र आयेंगे इस फ़िल्म में हिना खान भी है जो मुख्य भूमिका में है।

Rohan Shah Wiki, Age, Family, Boyfriend, Biography, Rohan Shah & More By Biography In Hindi, Rohan Shah income, edcuation

रोहन शाह का संक्षिप्त जीवनी – Rohan Shah Biography

नामरोहन शाह
उपनामRo
जन्म29 दिसंबर 1994
जन्म स्थलमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिंदू
राशिमकर (Capricorn)
पिताजीमिलन शाह
माताजीस्मिता शाह
बहन ( Sister )जूही शाह
भाई ( Brother )ज्ञात नहीं
विवाहअविवाहित
प्रेमिका ( Girlfriend )ज्ञात नहीं
निवास स्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
स्कूलज्ञात नहीं
कॉलेजमीठीबाई कॉलेज, महाराष्ट्र
शिक्षा योग्यताबीकॉम(B.Com)
पेशाअभिनेता
टेलीविजन में डेब्यूबूगी वूगी (2008)
फ़िल्म में डेब्यूआओ विश करें (Aao wish Karein) (2009)
Net Worthज्ञात नहीं

यह भी पढ़ें:- Saanya Khatter के बारे में यहा पढ़े

Rohan Shah Girlfriend, Wife – रोहन शाह प्रेमिका, पत्नी

वह फिलहाल सिंगल हैं और किसी के साथ डेटिंग नहीं कर रहे हैं। किसी के भी साथ डेटिंग करने की कोई अफवाह नहीं है। वह किसी के साथ किसी भी रिश्ते में होने के बजाय इस समय अपने करियर के प्रति बहुत अधिक केंद्रित है।

See also  मोनिका भदौरिया का जीवन परिचय हिंदि मे - Monika Bhadoriya Biography in Hindi

Rohan Shah On Social Media

Social Media Social Media Id Social Media Followers
WikipediaRohan Shah
Tik Tok
Instagramrohan_shah_323 k Followers
YoutubeRohan Shah6.33 k subscribers
Twitter@rohaan_35 k Followers
Facebook@rohanshahactor10,950 Followers

रोहन शाह भौतिक अवस्था ( Rohan Shah physical state)

लम्बाई (लगभग) सेंटीमीटर में – 165 cm
मीटर में – 1.65
इंच में – 5′ 5″
वजन (लगभग)किलोग्राम में – 55 किग्रा लगभग
पाउंड में – 121 lbs
शारीरिक माप (लगभग)37-30-12
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला

यह भी पढ़ें:- वंदना पाठक के बारे में यहा पढ़े

Facts About Rohan Shah – रोहन शाह के बारे में तथ्य

  • शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार उनके पसंदीदा अभिनेता हैं।
  • ए आर रहमान उनके पसंदीदा गायक हैं।
  • सचिन तेंदुलकर उनके पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ी हैं।
  • काला उनके पसंदीदा रंग हैं
  • ट्रैवलिंग, क्रिकेट खेलना, फ़िल्में देखना और फुटबॉल खेलना उनके पसंदीदा शौक हैं।

Rohan Shah Instagram Pic

https://www.instagram.com/p/B6ncpQYBRmL/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
https://www.instagram.com/p/B3BtHhiBqtA/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

Leave a Comment