जगत प्रकाश नड्डा का जीवन परिचय हिंदि मे – JP Nadda Biography in Hindi

इस लेख में, हम आपको भारतीय राजनेता जगत प्रकाश नड्डा उर्फ JP Nadda की उम्र, विकी और जीवनी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। इसके अलावा, आप लेख के अंत तक Jagat Prakash Nadda के परिवार की तस्वीरें देख सकते हैं। तो, आइए हम उनके व्यक्तिगत, व्यावसायिक और राजनीतिक जीवन पर एक नज़र डालें।

जन्म और परिवार – Birth and Family

जेपी नड्डा का जन्म 2 दिसम्बर 1960 को पटना, बिहार, भारत में हुआ था। इनका पूरा नाम जगत प्रकाश नड्डा है। इनके पिताजी का नाम डॉ. नारायण लाल नड्डा और माता का नाम कृष्णा नड्डा है। उनके पिता पटना विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर थे। जेपी नड्डा ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर स्कूल, पटना से की और कॉलेज की पढ़ाई पटना के कॉलेज से की और बी.ए. की डिग्री ली उसके बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से एलएलबी (LLB) की डिग्री हासिल की।

जगत प्रकाश नड्डा का करियर – JP Nadda Career

Jagat Prakash Nadda भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी के नेता है। इनकी राजनीती की सुरआत 1977 से हुई जब उन्होंने अपने कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव लड़ा और चुनाव जीतकर पटना के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सचिव बने।

जब वो हिमाचल में अपने एलएलबी की पढाई कर रहे तब उन्होंने वहा भी छात्र संघ का चुनाव लड़ा और जित हासिल की।
1991 में उन्हें अखिल भारतीय जनता युवा मोर्चा का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया।

See also  भूमा अखिला प्रिया का जीवन परिचय हिंदि मे - Bhuma Akhila Priya Biography in Hindi

पहली बार जेपी ने साल 1993 में हिमाचल हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जित दर्ज की और वो विधानसभा में विपक्ष के नेता भी बने।

  • 1998 और 2007 में इन्होने इसी विधानसभा सीट से चुनाव जीता।
  • 2010 में उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया।
  • 2012 में वो हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के उम्मीदवार बने।
  • 2014 में वो टीम मोदी में स्वास्थ्य मंत्री के रूप में शामिल हुए।
  • 2019 में जब बीजेपी की दोबारा सरकार बनी तो जेपी नड्डा को बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बने।
  • 20 जनवरी 2020 को भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।
jp-nadda-bjp-presedent
जगत प्रकाश नड्डा भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष

जगत प्रकाश नड्डा का संक्षिप्त जीवनी – JP Nadda Biography

नामजेपी नड्डा
पुरानामजगत प्रकाश नड्डा
जन्म2 दिसम्बर 1960
जन्म स्थलपटना, बिहार, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
राशिकन्या (Virgo)
पिताजी (Father)डॉ. नारायण लाल नड्डा
माताजी (Mother)कृष्णा नड्डा
बहन ( Sister )ज्ञात नहीं
भाई ( Brother )ज्ञात नहीं
विवाहविवाहित (11 दिसंबर 1991)
पत्नी (Wife)मल्लिका नड्डा
बेटा (Son)हरीश चंद्र नड्डा, गिरीश चंद्र नड्डा
बेटी (Daughter)ज्ञात नहीं
निवास स्थानबिलासपुर, हिमाचल प्रदेश, भारत
स्कूल सेंट जेवियर स्कूल, पटना
कॉलेजपटना कॉलेज, बिहार
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला
शिक्षा योग्यतास्नातक (बीए),
कानून स्नातक (एलएलबी)
पेशाभारतीय राजनेता
राजनीतिक दलभारतीय जनता पार्टी
कुल संपति3.49 करोड़ रुपये (2018 के अनुसार) [ref]myneta[/ref]
See also  नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय हिंदि मे | Narendra modi biography in hindi

JP Nadda Wife, Children – जेपी नड्डा पत्नी

जेपी नड्डा की शादी 11 दिसंबर 1991 को मल्लिका नड्डा के साथ हुई। मल्लिका नड्डा हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में इतिहास की प्रोफेसर हैं। उनके दो बच्चे है और दोनों ही बेटे है उनके नाम हरीश चंद्र नड्डा और गिरीश चंद्र नड्डा है।

jp-nadda-bjp-family
jp-nadda-bjp-family

जगत प्रकाश नड्डा भौतिक अवस्था (JP Nadda physical state )

लम्बाई : Height (लगभग) सेंटीमीटर में – 165 cm
मीटर में – 1.65
इंच में – 5’5″
वजन : Weight (लगभग)किलोग्राम में – 70 kg
पाउंड में – 154 lbs
शारीरिक माप (लगभग)
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला

JP Nadda On Social Media

Social Media Social Media Id Social Media Followers
Wikipedia
Instagram62 k followers
Facebook@JagatPrakashNadda803,338 followers
Twitter@JPNadda650 k followers

यह भी पढ़ें :- नाथुराम गोडसे के बारे में यहा पढ़े

Leave a Comment