जूही चावला का जीवन परिचय हिंदि मे – Juhi Chawla Biography in Hindi

इस लेख में, हम आपको एक भारतीय फ़िल्म उद्योग बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री जूही चावला की उम्र, विकी और जीवनी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। इसके अलावा, आप लेख के अंत तक Juhi Chawla  के परिवार की तस्वीरें देख सकते हैं। तो, आइए हम Juhi Chawla के व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन पर एक नज़र डालें।

जन्म और परिवार – Birth and Family

जूही चावला का जन्म 21 सितंबर, 1980 को अम्बाला, हरियाणा, भारत में हुआ था। जूही चावला भारतीय फ़िल्म उद्योग बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री है। जूही के पिता का डॉ. एस. चावला और माता का नाम मोना चावला हैं। उनके पिता पंजाबी थे जबकि उनकी मां गुजराती थीं। उनके पिता स्वर्गीय डॉ. एस. चावला भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के एक अधिकारी थे और उनकी माता स्वर्गीय मोना चावला ओबरॉय के हाउसकीपिंग डिपार्टमेंट में कार्यरत थी। जूही के परिवार में उनका एक भाई और एक बहन भी है। भाई का नाम संजीव चावला उर्फ बॉबी चावला है, जो “Red Chillies Entertainment“ के पूर्व सीईओ थे और उनकी बहन का नाम सोनिया चावला है।

juhi-chawla-family
juhi-chawla-family

Juhi Chawla Education – जूही चावला शिक्षा योग्यता

Juhi Chawla की शुरुआती पढाई फ्रंट कॉन्वेन्ट स्कूल मुंबई में हुई है , उनकी आगे कि पढाई सिडनहैम कॉलेज, मुंबई से पूरी की। उन्होने Human Resources से स्नातक किया। जूही ने क्लासिकल डांस और सिंगिंग की ट्रेनिंग भी ली है, वे एक अच्छी नृत्यांगना भी हैं।

See also  अवनीत कौर का जीवन परिचय हिंदि मे । Avneet Kaur Biography in Hindi

Juhi Chawla Miss India 1984 – जूही चावला मिस इंडिया 1984

Juhi Chawla ने 1984 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और मिस इंडिया का खिताब हासिल किया और साथ ही वो 1984 में ही मिस युनिवर्स बेस्ट कॉस्टयूम का भी अवार्ड जीती थी।

जूही चावला का करियर – Juhi Chawla Career

Juhi Chawla की पहली बॉलीवुड मूवी “सल्तनत” थी  साल 1986 में Juhi Chawla के फिल्मी सफर की शुरुआत “सल्तनत” फिल्म से हुई। यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई। फिर साल 1987 में जूही ने कन्नडा सिनेमा की फिल्म प्रेमलोक की फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही और जूही को काफी सरहाना मिली।

इसके बाद जूही को साल 1988 में फिल्म “कयामत से कयामत” तक मिली  इस फिल्म में जूही के साथ आमिर खान की जोड़ी बड़े पर्दे पर जबरदस्त हिट साबित हुई और इसके बाद जूही ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस फिल्म के लिए उन्होंने फिल्मफेयर के “लक्स न्यू फेस ऑफ़ दा इयर पुरस्कार” से भी नवाज़ा गया।

इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्में दी। उनकी प्रमुख फिल्मों में कयामत से कयामत तक, लोफ़र, नाजायज, स्वर्ग, प्रतिबन्ध, बोल राधा बोल, राजू बन गया जेंटलमैन, लूटेरे, आइना, हम हैं रही प्यार के, डर, दीवाना मस्ताना, यसबॉस, इश्क, गुलाब गैंग इत्यादि हैं।

See also  सेजल कुमार का जीवन परिचय हिंदि मे - Sejal Kumar Biography in Hindi

2008 में जूही और उनके पति जय मेहता ने शाहरुख़ खान के साथ सहभागिता में आई पी एल की कोलकाता फ्रेंचाइस के अधिकार ख़रीदे। इस टीम का नाम कोलकाता नाईट राइडर्स है। यह एक टी-20 क्रिकेट टीम है। यह सौदा 300 करोड़ रूपये में हुआ है।

Juhi Chawla Boyfriend, Husband/ जूही चावला प्रेमि , पति

1995 में जूही चावला ने अचानक उद्योगपति जय मेहता से शादी कर सभी को हैरान कर दिया। इस अचानक शादी से जूही चावला के कई फिल्मी दोस्त नाराज़ भी हो गए थे। उनके दो बच्चों में बड़ी जाह्नवी (2001) एवं छोटा अर्जुन(2003) हैं।

juhi-chawla-husband
juhi-chawla-husband

जूही चावला का संक्षिप्त जीवनी – Juhi Chawla Short Biography

नामजूही चावला
उपनाम
जन्म13 नवंबर 1967
जन्म स्थलअम्बाला, हरियाणा, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
राशिवृश्चिक (Scorpio)
पिताजीस्वर्गीय डॉ. एस. चावला (आईआरएस)
माताजीस्वर्गीय मोना चावला
बहन ( Sister )स्वर्गीय सोनिया चावला
भाई ( Brother )स्वर्गीय संजीव चावला उर्फ बॉबी चावला
विवाहविवाहित
पति (Husband)जय मेहता (बिजनेसमैन)
बॉयफ्रेंड ( Boyfriend )जय मेहता (बिजनेसमैन)
बेटा (Son)अर्जुन मेहता (जन्म – 2003)
बेटी (Daughter)झानवी मेहता (जन्म – 2001)
निवास स्थान रिट्ज रोड, मालाबार हिल, मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
स्कूलफोर्ट कान्वेंट स्कूल, मुंबई
कॉलेजसिडनहैम कॉलेज, मुंबई
शिक्षा योग्यतास्नातक (मानव संसाधन में विशेषज्ञता)
Bachelor (Specialization in Human Resources)
पेशाअभिनेत्री
फिल्म डेब्यूsultanat-hindi-1985
सल्तनत (1986)
सम्पत्ति 200 करोड़ लगभग
See also  श्रीनिधि शेट्टी का जीवन परिचय हिंदि मे - Srinidhi Shetty Biography in Hindi

जूही चावला भौतिक अवस्था ( Juhi Chawla physical state )

लम्बाई (लगभग) सेंटीमीटर में – 163 cm
मीटर में – 1.63
इंच में – 5’4″
वजन (लगभग)किलोग्राम में – 56 किग्रा लगभग
पाउंड में – 123 lbs
शारीरिक माप (लगभग)34-26-34
आँखों का रंगगहरा भूरा
बालों का रंगकाला

जूही चावला की पसंदीदा चीजें – Juhi Chawla favorite things

  • शाहरुख़ खान और आमिर खान उनके पसंदीदा अभिनेता हैं।
  • श्रीदेवी उनकी पसंदीदा अभिनेत्री हैं।
  • हम हैं राही प्यार के उनकी पसंदीदा फिल्म हैं।
  • यश चोपड़ा और अजीज मिर्जा उनके पसंदीदा निर्देशक हैं।
  • फिल्म :- यस बॉस का गाना “एक दिन आप” उनके पसंदीदा गाना हैं।
  • नीता लुल्ला, मनीष मल्होत्रा, अबू जानी और तरुण ताहिलियानी उनके पसंदीदा फैशन डिज़ाइनर हैं।
  • अमेरिकन टीवी शो “द बिग बैंग थ्योरी” उनका पसंदीदा टीवी शो हैं।
  • डोसा, रसमलाई, गुलाब जामुन, कारमेल कस्टर्ड और पनीर शशलिक उनके पसंदीदा भोजन हैं।
  • The Alchemist by Paulo Coelho उनका पसंदीदा पुस्तक हैं।
  • जूही चावला की एक खासियत है कि वो चाहकर भी किसी पर गुस्सा नहीं कर पाती। वो बस कड़वे घूंट पीकर रह जाती हैं।

Filmfare Awards

यह स्क्रीनशॉट wikipidia से लिया गया है
juhi-star-screen-award
यह स्क्रीनशॉट wikipidia से लिया गया है
juhi-other-awards
यह स्क्रीनशॉट wikipidia से लिया गया है

यह भी पढ़ें :- समीक्षा सूद के बारे में यहा पढ़े

Juhi Chawla Biography

Leave a Comment