प्रमोद सावंत का जीवन परिचय हिंदि मे | Pramod Sawant biography in hindi

Parmod Sawant Goa ke Naye CM

प्रमोद सावंत बीजेपी पार्टी के नेता हैं और गोवा विधानसभा के अध्यक्ष वह गोवा विधानसभा में सैंकलिम निर्वाचन क्षेत्र (Sanquelim constituency) से दो बार भारतीय जनता पार्टी के विधायक और सावंत को बचपन से ही RSS के एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता है।

हाल ही में इस राज्य के सीएम मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है. जिसके बाद इन्होंने गोवा के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. सीएम पद के तौर पर प्रमोद सावंत की मजबूत दावेदारी के कई कारण थे। पार्टी के प्रति वफादारी, पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर की पहली पसंद होने और पार्टी को अगले 10-15 साल तक ऐसे नेता की जरूरत जो पार्टी की कमान संभाल सके।

वे मनोहर पर्रिकर को अपना गुरु मानते हैं। वे कहते हैं कि उन्हें राजनीति में मनोहर जी ही ले कर आये। वह एक उदार व्यक्ति और पेशे से एक आयुर्वेदिक डॉक्टर और एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. जो गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करना पसंद करते हैं।

राजनीति में अच्छी रुचि ओर ज्ञान होने के कारण उन्हें 2008 में सांखली से इलेक्शन लड़ने के लिए प्रस्ताव आया। इसलिए उन्होंने अपनी डॉक्टर की नोकरी छोड़ सांखली के लिए कांग्रेस के अपोजिट चुनाव लड़ा। पर वे हर गया।

See also  हेमंत सोरेन का जीवन परिचय हिंदि मे - Hemant Soren Biography in Hindi

दुबारा इन्होंने 2012 में चुनाव लड़ा ओर विजयी घोषित हुए। इसके बाद 2017 में भी ये चुनाव अच्छे वोटों से जीते। उनकी इसी काम को देख कर पार्टी में उनकी लोकप्रियता बढ़ने लगी। ये गोआ विधानसभा के स्पीकर भी रह चुके है।

नामप्रमोद सावंत
जन्म 24 अप्रैल, 1973
जन्म स्थलकोथम्बी, पाले, बिचोलिम गोवा, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू (क्षत्रिय मराठा)
पिताजीश्री पांडुरंग गोविंद सावंत
माताजीपद्मिनी सावंत
भाई
बहन
पत्नी
सुलक्षणा सावंत
वैवाहिक स्थितिविवाह दिनांक:
पुत्र
निवास स्थानH. No. 18, Kothambi, Pale, Bicholim, गोवा, भारत
स्कूल
कॉलेजकोल्हापुर,गंगा एजुकेशन सोसायटी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज.
तिलक महाराष्ट्र विश्वविद्यालय, पुणे
शिक्षा योग्यताबैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS), मास्टर ऑफ सोशल वर्क (MSW)
पेशागोवा विधानसभा के पूर्व स्पीकर, गोवा के मुख्य मंत्री
राजनीतिक पार्टीभारतीय जनता पार्टी (BJP)
सम्पत्ति₹2,78,98,739 Crores.

उनकी पत्नी सुलक्षणा सावंत बिचोलिम के श्री शांतादुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रसायन शास्त्र की शिक्षिका हैं।

Pramod Sawant : Wife and Daughter

प्रमोद सावंत भौतिक अवस्था (Pramod Sawan physical state)

लम्बाई (लगभग) सेंटीमीटर में – 175 cm
मीटर में – 1.75 m
इंच में – 5′ 8″
वजन (लगभग)किलोग्राम में – 65 kg
पाउंड में – 143.3 lbs
आँखों का रंगगहरा भूरा
बालों का रंगकाला

Leave a Comment