नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय हिंदि मे | Narendra modi biography in hindi

डरते तो वह है जो अपनी छवि के लिए मरते हैं, मैं तो हिंदुस्तान की छवि के लिए मरता हूं, और इसीलिए किसी से भी नहीं डरता हूं

ऐसा कहना है दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों में शामिल हमारे देश के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी का जिन्हें हमारे देश की राजनीति के कारण आप उन्हें प्यार करें या नफरत लेकिन उनके कार्यों को आप अनदेखा नहीं कर सकते।

नरेंद्र मोदी का जन्म और परिवार :Narendra modi Birth and family)

नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को मुंबई राज्य के मेहसान जिले में वडनगर नाम के गांव में हुआ था दोस्त बता दूं कि मुंबई राज पहले भारत का एक राज्य था जिसे 1 मई 1960 में अलग कर गुजरात और महाराष्ट्र बना दिया गया, तो अब मोदी जी का जन्म स्थान गुजरात राज्य के अंतर्गत आता है

नरेंद्र मोदी के पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी का और माता का नाम हीराबेन मोदी है पहले मोदी जी का परिवार बहुत गरीब था और वह लोग एक छोटे से कच्चे मकान में रहते थे।

नरेंद्र मोदी पिता मूलचंद मोदी और माता हीराबेन मोदी के कुल 6 संतानों में से तीसरे पुत्र हैं मोदी के पिता रेलवे स्टेशन पर चाय की एक छोटी सी दुकान चलाते थे और उसी दुकान में नरेंद्र मोदी भी काम करते थे और रेल के डिब्बों में जा जाकर चाय बेचते थे ।

See also  रघुबर दास का जीवन परिचय हिंदि मे - Raghubar Das Biography in Hindi

मोदी को पढ़ाई-लिखाई का भी काफी शौक था वे चाय की दुकान पर काम करते थे साथ साथ पढ़ाई लिखाई पर भी पूरा ध्यान देते थे।

Narendra Modi Biography

नामनरेन्द्र दामोदरदास मोदी
जन्म17 सितंबर 1950
जन्म स्थल मुंबई राज्य के मेहसान जिले में वडनगर नाम के गांव में
राष्ट्रीयताभारतीय
पिताजी दामोदरदास मूलचंद मोदी
माताजी हीराबेन
भाई सोमाभाई मोदी, अमृत मोदी, प्रह्लाद मोदी, पंकज मोदी
पत्नीजसोदा बेन
निवास स्थानगांधीनगर,गुजरात
स्कूलवाडनगर के स्कूल मे
कॉलेजगुजरात यूनिवर्सिटी
कार्य4 बार गुजरात के मुख्यमंत्री, 26 मई 2014 से भारत के प्रधानमंत्री
राजनीतिक पार्टीभारतीय जनता पार्टी (BJP)
बीजेपी में मिला पहला पद राष्ट्रीय स्तर पर मिला महामंत्री
बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद1998

Narendra modi biography

Narendra Modi : Family Photo
Narendra Modi : Family Photo

Leave a Comment